फोटो गैलरी

Hindi Newsखुलासा: रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, विदेशी हथियार व जीवों के खाल मिले

खुलासा: रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, विदेशी हथियार व जीवों के खाल मिले

मेरठ में शूटिंग की आड़ में वन्य जीवों की हत्या कर तस्करी करने का बड़ा खुलासा हुआ है। रिटायर कर्नल और अंतरराष्ट्रीय शूटर के मकान पर छापा मारकर डीआरआई और वन विभाग की टीम ने तेंदुआ, चीता, काला हिरन समेत...

खुलासा: रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, विदेशी हथियार व जीवों के खाल मिले
Sun, 30 Apr 2017 10:15 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की डीआरआई टीम ने एक रिटायर्ड कर्नल के मकान पर छापेमारी की है। रिटायर कर्नल का बेटा अंतर्राष्ट्रीय शूटर है। डीआरआई की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच करने के लिए पहुंची थी। मगर जब मकान के अंदर का नजारा देखा तो वह भी दंग रह गई। 

मकान से तेंदुआ, चीता, हिरण समेत अन्य वन्य जीवों की खोपड़ी, खाल आदि अवशेष भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। 40 से ज्यादा देसी और विदेशी हथियार तथा तकरीबन 50,000 कार्टेज भी मिले हैं। भारी मात्रा में करेंसी बरामद हुई है। पिछले 10 घंटे से कार्रवाई जारी है। 

इस नेशनल शूटर को पिछले दिनों बिहार में 500 नीलगाय मारने का ठेका मिला था। शूटिंग की आड़ में वन्य जीवों की हत्या कर तस्करी करने का खेल भी माना जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें