फोटो गैलरी

Hindi NewsSSP आवास पर बिजली गिरने से सर्विलांस, टेलीफोन-कम्प्यूटर फूंके

SSP आवास पर बिजली गिरने से सर्विलांस, टेलीफोन-कम्प्यूटर फूंके

मुजफ्फरनगर में एसएसपी आवास और सिटी सेंटर मार्किट पर तेज बारिश के दौरान रविवार को दिन में बिजली गिर गई। आवास पर तड़ित चालक लगा होने के कारण गिरी बिजली से कोई अधिक नुकसन नहीं हुआ पर सभी उपकरण खराब हो...

SSP आवास पर बिजली गिरने से सर्विलांस, टेलीफोन-कम्प्यूटर फूंके
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 Aug 2016 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरनगर में एसएसपी आवास और सिटी सेंटर मार्किट पर तेज बारिश के दौरान रविवार को दिन में बिजली गिर गई। आवास पर तड़ित चालक लगा होने के कारण गिरी बिजली से कोई अधिक नुकसन नहीं हुआ पर सभी उपकरण खराब हो गए। बिजली गिरने से इतनी तेज धमाका हुआ कि हर कोई डर गया। सहारनपुर में भी एक मंदिर पर बिजली गिरी है।
 
रविवार को अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट ने सभी के दिल दहला दिये। एससपी दीपक कुमार ने जानकारी दी कि उनके आवास पर तेज धमाके के साथ बिजली गिरी है। आवास पर लगे तड़ित चालक की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि बिजली गिरने से आवास लगे टीवी, टेलीफोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण खराब हो गये। कार्यालय व सर्विलांस के सभी उपकरण खराब हो गये। कोतवाली क्षेत्र में सिटी सेंटर पर बिजली का असर दिखाया। गिरी बिजली से सिटी सेंटर मार्किट की दुकानों में लगे कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रानिक सिस्टम फुंक गये। बिजली की लाइन में चिंगारी उठने से लाइट चली गयी। दुकानदारों ने बताया कि बिजली गिरते समय इतना तेज धमाका हुआ कि कुछ दुकानों के शीशे भी चटक गये। लाखों रुपये का नुकसान का बताया जा रहा है। 

उधर, सहारनपुर देहात कोतवाली के चाटका गांव में बिजली गिरने से तीन पशुओं की मौत हो गई। नकाशा बाजार स्थित जैन मंदिर पर भी बिजली गिरी। आसपास के कई घरों के  उपकरण फुंक गए। क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न
हो गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें