फोटो गैलरी

Hindi Newsभर्ती पर रोक: लोक सेवा आयोग ने 22 भर्तियों के साक्षात्कार रोके

भर्ती पर रोक: लोक सेवा आयोग ने 22 भर्तियों के साक्षात्कार रोके

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 भर्तियों के साक्षात्कार रोक दिए हैं। इस निर्णय से कुल 3996 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हुई है। शासन से निर्देश मिलने के बाद आयोग ने बुधवार को इंटरव्यू देने आए...

भर्ती पर रोक: लोक सेवा आयोग ने 22 भर्तियों के साक्षात्कार रोके
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 भर्तियों के साक्षात्कार रोक दिए हैं। इस निर्णय से कुल 3996 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हुई है। शासन से निर्देश मिलने के बाद आयोग ने बुधवार को इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों को लौटा दिया। वर्तमान में सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के 372 और एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 3286 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं।

एपीओ के लिए 17 फरवरी से 24 मार्च तक प्रस्तावित साक्षात्कार में कुल 1244 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें 143 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बचा था। एलोपैथिक चिकित्साधिकारी के 3286 पदों के लिए 19 दिसंबर से 24 मार्च तक प्रस्तावित साक्षात्कार में कुल 5352 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से 300 से अधिक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार बाकी थे।

लेकिन बुधवार को दोनों भर्तियों के साक्षात्कार के लिए आए प्रतियोगियों को वापस कर दिया गया। सचिव अटल कुमार राय ने बताया कि कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। लेकिन भविष्य में कोई सवाल न उठे इसलिए शासन से मिले निर्देश के क्रम में साक्षात्कार प्रक्रिया रोक दी गई है।

भविष्य में होने वाले साक्षात्कार पर भी लगाई रोक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भविष्य में प्रस्तावित साक्षात्कार पर भी रोक लगा दी है। रोक की सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को भेजी जा रही है। जिन भर्तियों के साक्षातकार रोके गए हैं उनका ब्योरा निम्नवत है।

  • प्रवक्ता यांत्रिकी अभियंत्रण 144 पद 1233 अभ्यर्थी 27 मार्च से 16 मई
  • अग्निशमन अधिकारी तीन पद व मुख्य अग्निशमन अधिकारी एक पद 27 मार्च
  • शोध सहायक अभियंत्रण तीन पद 21 अभ्यर्थी 28 व 29 मार्च
  • प्रवक्ता माइक्रोबायोलॉजी 19 पद 60 अभ्यर्थी 28 से 30 मार्च
  • प्रवक्ता भौतिकी 10 पद 44 अभ्यर्थी 29 व 30 मार्च
  • प्रवक्ता स्त्री एवं प्रसूति रोग 7 पद 38 अभ्यर्थी 30 व 31 मार्च
  • प्रवक्ता संगीत तीन पद 9 अभ्यर्थी 31 मार्च
  • व्यवस्थाधिकारी तीन पद 19 अभ्यर्थी 3 अप्रैल
  • उपक्रीड़ाधिकारी एक पद 8 अभ्यर्थी 3 अप्रैल
  • प्रवक्ता ब्लड बैंक 14 पद 19 अभ्यथ्र्सी तीन अप्रैल
  • कर्मशाला अनुदेशक तीन पद 30 अभ्यर्थी 3 व 6 अप्रैल
  • अनुदेशक पाकशाला दो पद 16 अभ्यथ्र्सी 6 अप्रैल
  • प्रवक्ता शालक्य एक पद एक अभ्यर्थी 10 अप्रैल
  • क्रीड़ाधिकारी 10 पद 73 अभ्यर्थी 12 व 13 अप्रैल
  • प्रवक्ता फिजियोलॉजी 18 पद 64 अभ्यर्थी 18 ये 20 अप्रैल
  • रीडर कौमार्य भृत्त एक पद दो अभ्यर्थी 21 अप्रैल
  • प्रवक्ता एपिडेमोलॉजिस्ट तीन पद 21 अभ्यर्थी 24 अप्रैल
  • प्रवक्ता डायट हिन्दी 76 पद 287 अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 4 मई
  • प्रवक्ता फार्मोकोलॉजी 13 पद 43 अभ्यर्थी 4 व 5 मई
  • कुलसचिव तीन पद 26 अभ्यथ्र्सी 5 मई
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें