फोटो गैलरी

Hindi Newsबलिया-छपरा रूट पर ट्रेनें डायवर्ट, रात भर ठप रहा रेलमार्ग

बलिया-छपरा रूट पर ट्रेनें डायवर्ट, रात भर ठप रहा रेलमार्ग

बाढ़ के कारण बलिया-छपरा मार्ग पर रात भर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं और सारनाथ एक्सप्रेस पूरी रात गौतमस्थान स्टेशन पर खड़ी रही। सुबह आठ बजे से ट्रैक के निरीक्षण के बाद 10 किमी...

बलिया-छपरा रूट पर ट्रेनें डायवर्ट, रात भर ठप रहा रेलमार्ग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 Aug 2016 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

बाढ़ के कारण बलिया-छपरा मार्ग पर रात भर ट्रेनों का संचालन ठप रहा। कई ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं और सारनाथ एक्सप्रेस पूरी रात गौतमस्थान स्टेशन पर खड़ी रही। सुबह आठ बजे से ट्रैक के निरीक्षण के बाद 10 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है।

गौतमस्थान व छपरा रेलवे स्टेशन के बीच रेलमार्ग के पास घाघरा का पानी आ जाने के बाद बलिया-छपरा मार्ग पर ट्रेनों का संचालन देर रात ठप हो गया। ट्रेनों को छपरा से भटनी-मऊ औड़िहार होकर चलाया गया। शनिवार रात 12 बजे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया पहुंची। इसके बाद से बलिया-छपरा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया है।

बलिया के स्टेशन अधीक्षक संजय सिंह के अनुसार सूचना मिलने के बाद मंडल रेल प्रबंधक (इंजीनियर) राहुल श्रीवास्तव, अनिल प्रजापति, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य ज्ञानेन्द्र सिंह आदि के साथ इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद सुबह आठ बजे से धीमी गति से ट्रेन चलाने का फैसला हुआ है। जिसके बाद रात भर खड़ी रही सारनाथ एक्सप्रेस रवाना की गई।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस फेफना से वापस, मऊ होते हुए छपरा गयी
  • सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बलिया आने की बजाय रसडा से वापस, इंदारा-भटनी होकर चलाई गयी
  • गोंदिया से बरौनी जाने वाली गोंदिया एक्सप्रेस व अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस इंदारा से भटनी होते हुए छपरा गयी
  • लखनऊ से छपरा जाने वाली डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस मऊ इंदारा होते हुए छपरा भेजी गयी
  • मऊ-छपरा पैसेंजर और इंटरसिटी बलिया से ही वापस कर दी गयी
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें