फोटो गैलरी

Hindi Newsभाकियू कार्यकर्ताओं ने निकाली सरकार की शव यात्रा

भाकियू कार्यकर्ताओं ने निकाली सरकार की शव यात्रा

विकासनगर। निजी स्कूलों की मनमानी, क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी व किसानों की कर्जा माफी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष का आमरण अनशन 11वें दिन भी जारी रहा। वहीं, 11 दिन बाद...

भाकियू कार्यकर्ताओं ने निकाली सरकार की शव यात्रा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर। निजी स्कूलों की मनमानी, क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी व किसानों की कर्जा माफी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष का आमरण अनशन 11वें दिन भी जारी रहा। वहीं, 11 दिन बाद भी आंदोलन की सुध न लिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की शवयात्रा भी निकाली। तहसील परिसर में पिछले 11 दिनों से भूखहड़ताल पर बैठे ब्लॉक अध्यक्ष के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण से लेहमन अस्तपाल रोड तक प्रदेश सरकार की शवयात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। भाकियू नेता विमल तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहे हैं। पिछले 11 दिनों से ब्लॉक अध्यक्ष संदीप दूबे आमरण अनशन पर बैठें हैं। लेकिन, प्रदेश सरकार से लेकर किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है। जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा व आक्रोश है। कहा कि यदि जल्द उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई न हुई, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उधर, नवक्रांति संगठन के प्रवक्ता गजेन्द्र जोशी ने धरना स्थल पहुंचकर भाकियू के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर कनीज, बेबी यादव, शीला यादव, डॉली भारद्वाज, अनीता वर्मा, शीतल, विष्णू दूबे, जाहिद हसन, राशिद, लियाकत, असगर, मनमोहन, अरविंद शर्मा, सुधा, अनीता, रानी, संजीदा, आशा देवी, प्रेमलता, संतोष, उर्मिला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें