फोटो गैलरी

Hindi News बिस्सू मेले से लापता किशोरी सरुरपुर बड़ौत में मिली

बिस्सू मेले से लापता किशोरी सरुरपुर बड़ौत में मिली

कालसी तहसील के अंतर्गत एक गांव की एक पंद्रह वर्षीय किशोरी बिस्सू मेला देखने गयी, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। किशोरी के पिता ने सोमवार को कालसी थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी।...

 बिस्सू मेले से लापता किशोरी सरुरपुर बड़ौत में मिली
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी तहसील के अंतर्गत एक गांव की एक पंद्रह वर्षीय किशोरी बिस्सू मेला देखने गयी, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटी। किशोरी के पिता ने सोमवार को कालसी थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी। मामले में तत्परता दिखाते हुए कालसी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किशोरी को सरुरपुर बड़ौत के एक घर से बरामद कर दिया है। लेकिन अपहरण का आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।दो दिन पूर्व एक किशोरी अपने गांव के समीप ही बिस्सू मेला देखने गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी। जिस पर उसके पिता ने सोमवार को कालसी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में कालसी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सरुरपुर थाना बड़ौत जिला बागपत में एक घर में करीब दो बजे रात में छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया। किशोरी को सरुरपुर निवासी मोनू बहला फुसलाकर भगा ले गया था, लेकिन मोनू पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया और घर से फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां उसके मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। एसओ कालसी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी मोनू और अन्य के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया कि अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। पुलिस की टीम में एसआई ललित मोहन भट्ट, कांस्टेबल अनुज, देवेंद्र चपराना, अब्बल सिंह और महिला कांस्टेबल सुनीता शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें