ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाधूप-गर्मी पर भारी पड़ी आस्था, लगा जाम

धूप-गर्मी पर भारी पड़ी आस्था, लगा जाम

कड़ाके की धूप व गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा जरूर था लेकिन मुंडन संस्कार के लिए लोगों के आने-जाने के कारण कुछ खास मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। इसके चलते लोगों को भारी कठिनाई झेलनी...

धूप-गर्मी पर भारी पड़ी आस्था, लगा जाम
Center,VaranasiMon, 22 May 2017 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कड़ाके की धूप व गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा जरूर था लेकिन मुंडन संस्कार के लिए लोगों के आने-जाने के कारण कुछ खास मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। इसके चलते लोगों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ी। सोमवार को मुंडन संस्कार का अच्छा मुहुर्त था। लोग ट्रैक्टर, पिकप वैन, मैजिक आदि वाहनों से गंगा घाट पहुंचे। इसके लिए तमाम वाहन शहर से होकर गुजरे। इसके चलते कचहरी मार्ग, चित्तू पांडे चौराहा, विशुनीपुर, महावीरघाट आदि इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सुबह जब गंगा घाट जाने का समय था तो उस समय तो कुछ कम गर्मी और धूप थी, लेकिन लौटते समय तेज धूप के बावजूद महिलाओं को ट्रैक्टर ट्राली पर ढोलक-झाल व डीजे के धुनों पर झूमते व गीत गाते देख लोग दंग रह जा रहे थे। एक ओर भीषण धूप में जहां लोग छांव से थोड़े समय के लिए भी हटना नहीं चाह रहे हैं, वहीं आस्था इतनी प्रबल कि चिलचिलाती धूप में खुले वाहनों में पूरे मगन मन से गीत गाते हुए जा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें