ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊशताब्दी की तरह लखनऊ से दिल्ली अब रोजाना चलेगी डबल डेकर

शताब्दी की तरह लखनऊ से दिल्ली अब रोजाना चलेगी डबल डेकर

लखनऊ से आनंदविहार सप्ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर को अब शताब्दी एक्सप्रेस की तरह सप्ताह में सात दिन चलाया जाएगा। इसके अलावा डबल डेकर का समय भी बदल जाएगा। इसको सुबह 7.30 बजे लखनऊ से चलाया जाएगा...

शताब्दी की तरह लखनऊ से दिल्ली अब रोजाना चलेगी डबल डेकर
Center,LucknowMon, 05 Jun 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ से आनंदविहार सप्ताह में दो दिन चलने वाली डबल डेकर को अब शताब्दी एक्सप्रेस की तरह सप्ताह में सात दिन चलाया जाएगा। इसके अलावा डबल डेकर का समय भी बदल जाएगा। इसको सुबह 7.30 बजे लखनऊ से चलाया जाएगा जो दोपहर 4 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर से लिंक होने के बाद डबल डेकर का संचालन प्रतिदिन कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जुलाई से डबल डेकर को लखनऊ से जयपुर के लिए शुरू कर दिया जाएगा। लखनऊ से आनंदविहार जाने वाली डबल डेकर का जयपुर तक चलने का रास्ता साफ हो चुका है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ से जयपुर का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। डबल डेकर को जयपुर तक कब से चलाया जाएगा। ये फैसला अब पूर्वोत्तर रेलवे को लेना है। जयपुर के लिए चलने के बाद ये लखनऊ से आनंदविहार के बजाए दिल्ली कैंट के लिए रोजाना चलाई जाएगी। लखनऊ से आनंदविहार चलने वाली डबल डेकर को लखनऊ से सुबह 5 बजे चलाया जाता है, जो दोपहर एक बजे आनंदविहार पहुंचती है। जयपुर तक चलने के बाद इसको आनंदविहार के बजाए दिल्ली कैंट तक चलाया जाएगा। जानकारों का कहना है कि संरक्षा आयुक्त ने इसको जयपुर तक चलाए जाने की अनुमति दे दी है। जुलाई से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें