ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरकेन्द्रीय मंत्री ने की अधूरी रेल परियोजनाओं की समीक्षा

केन्द्रीय मंत्री ने की अधूरी रेल परियोजनाओं की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एवं मण्डल रेल प्रबंधक के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नम्बर तीन पर स्थित...

केन्द्रीय मंत्री ने की अधूरी रेल परियोजनाओं की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 15 Jul 2017 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एवं मण्डल रेल प्रबंधक के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नम्बर तीन पर स्थित वीआईपी लाउंज में बैठक करके मिर्जापुर और विंध्याचल सहित जिले के अन्य रेलवे स्टेशनों पर स्वीकृति परियोजनाओं को समीक्षा की। साथ ही सभी को पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने मिर्जापुर, विंध्याचल व चुनार स्टेशनों को नया लुक देने का निर्देश दिया। कहा कि इन स्टेशनों पर ऐसी कलाकृति तैयार करायी जाए जिससे जिले की पहचान जुड़ी हुई हो। ऐसा लगे कि हम किसी ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं। डीआरएम ने तीन माह के अंदर इन स्टेशनों का कायाकल्प कराने का दावा किया। केंद्रीय मंत्री ने रेलवे के अफसरों की टीम के साथ चुनार व अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया।उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान व डीआरएम एसके पंकज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ होने वाली समीक्षा बैठक के मद्देनजर शनिवर को सुबह 10.15 बजे ही इलाहाबाद से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर स्पेशन ट्रेन से पहुंच गए थे। स्टेशन पर पहुंचने के बाद इन अफसरों ने तीनों प्लेटफार्मों का निरीक्षण करने के बाद सुबह 11 बजे से केंद्रीय मंत्री के साथ प्लेटफार्म नम्बर तीन पर स्थित वीआईपी लाउंज में समीक्षा बैठक की। कहा कि मिर्जापुर, विंध्याचल और चुनार स्टेशन को नया लुक दिया जाए। इससे पयर्टकों को जिले के विभिन्न पयर्टक स्थलों पर पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस के समय ईएमयू ट्रेन में बाथरूम न होने की शिकायत कीं। डीआरएम ने कहा कि ईएमयू में तीन नये कोच लगाए जाएंगे, उनमें बाथरूम की व्यवस्था रहेगी। गैपुरा में ओवरब्रिज के सम्बध में डीआरएम ने राज्यमंत्री को बताया कि प्रदेश सरकार से ब्रिज के लिए छह करोड़ रुपये मुहैया कराने के लिए पत्र लिखा जाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि तत्काल इस सम्बध में पत्र भेज कर हमें भी अवगत कराएं। इसके बाद राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज व एक्सीलरेटर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरयूसी के सदस्य विजय वर्मा, एसपी पटेल, स्टेशन अधीक्षक सुभाष सिंह, राम कुमार,भाजपा के नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, बृजभूषण सिंह, रमाकांत, रमाशंकर पटेल, रवि साहू,नितिन विश्वकर्मा मौजूद रहे। गैपुरा और जिगना स्टेशनों का किया निरीक्षणमिर्जापुर। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान व डीआरएम एसके पंकज शनिवार को मिर्जापुर में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होने से पूर्व जिगना और गैपुरा रेलवे स्टेशनों का भी निरीक्षण किए। जिगना रेलवे स्टेशन के पूर्व तरफ जिगनाबारी गांव के पास अण्डर पास का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग आठ माह पूर्व निर्माण कार्य के दौरान क्रेन पलट जाने के बाद से ही निर्माण कार्य ठप है। जीएम ने डीआरएम को निर्देश दिए कि अण्डरपास के निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाए। राज्यमंत्री व अफसरों से ट्रेनों के ठहराव की मांग नरायनपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान, डीआरएम एसके पंकज के साथ अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का शनिवार को निरीक्षण किया। नगर के लोगों ने स्टेशन पर पेयजल,शौचालय,इण्टरसिटी व हावड़ा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के ठहराव की मांग की। इस अवसर पर डा. अनिल सिह, मेघनाथ सिह, गोविन्द शंकर ओझा, प्रधान बजरंगबली सिह, बजरंगी कुलाबा, सुमित जायसवाल, हरिताल सिह,धनन्जय सिह, डा. चन्द्रभान तिवारी, प्रमोद गिरी, राम सिह आदि तमाम लोग उपस्थिति रहे।राजातालाब से चुनार तक रेल पटरी बिछवाने की मांगचुनार। हिन्दुस्तान संवादकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उत्तर मध्य रेलवे के जीएम एमसी चौहान से नगर के लोगों ने राजा तालाब से चुनार के बीच रेल पटरी बिछवाने की मांग की। कहा कि इस रेल मार्ग के लिए सर्वेँ कराया जा चुका है पर अभी तक उसे स्वीकृत नहीं किया गया। इस रेल मार्ग का निर्माण करा दिए जाने से चुनार नगर का गुड़गांव की तरह विकास हो जाएगा।अहरौरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांगनरायनपुर। नरायनपुर में मौजूद अहरौरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नरायनपुर करने की मांग की भी यात्रियों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को रेलवे के अधिकारियों और केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया से की। कहाकि अहरौरा यहां से बीस किमी दूरी पर है। बावजूद उसके नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम होने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसमें सुधार किया जाना चाहिए। मंत्री और रेलवे के अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से लिया। कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटनमिर्जापुर। प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का भी अनुप्रिया पटेल ने उद्घाटन किया। फतहां में प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन के समय अनुप्रिया पटेल ने कहाकि मौजूदा युग कंप्यूटर का है। इसलिए यहां आने वाले युवा और युवतियों को मानक के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाए। यदि इसमें सभी को बेहतर प्रशिक्षण दे दिया गया तो आने वाले समय में बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। इस मौके पर संस्था के सदस्यों के साथ ही अपना दल व भाजपा के नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें