ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश41 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी कम्प्यूटर की परीक्षा

41 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी कम्प्यूटर की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बुधवार को हुई परीक्षा में कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया। सुबह और शाम की पाली में 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली में हाईस्कूल की कम्प्यूटर की परीक्षा हुई।...

41 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी कम्प्यूटर की परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बुधवार को हुई परीक्षा में कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया। सुबह और शाम की पाली में 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सुबह की पाली में हाईस्कूल की कम्प्यूटर की परीक्षा हुई। इसमें 866 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 41 ने परीक्षा नहीं दी। इसी पाली में इंटर की कृषि शस्य विज्ञान के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। इसमें 17 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन एक परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आया। दूसरी पाली में इंटर की मनोविज्ञान में 261 पंजीकृत थे, पांच अनुपस्थित रहे। शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र में 179 पंजीकृत थे, 20 अनुपस्थित रहे। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान, इंटर की चित्रकला और रंजनकला, दूसरी पाली में इंटर की भौतिक विज्ञान और व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार के द्वितीय प्रश्नपत्र तथा कृषि शस्य विज्ञान के छठवें प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें