ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभगवान गोदारंगमन्नार ने दिए चंदन के रथ पर दर्शन

भगवान गोदारंगमन्नार ने दिए चंदन के रथ पर दर्शन

वृन्दावन रंग मंदिर के दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव अंतर्गत बुधवार को भगवान् गोदारंगमन्नार ने 50 फुट ऊचे बेशकीमती चन्दन के रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए , जिसके साक्षी बनने आये हजारों...

भगवान गोदारंगमन्नार ने दिए चंदन के रथ पर दर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वृन्दावन रंग मंदिर के दस दिवसीय ब्रह्मोत्सव अंतर्गत बुधवार को भगवान् गोदारंगमन्नार ने 50 फुट ऊचे बेशकीमती चन्दन के रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए , जिसके साक्षी बनने आये हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डोर से रथ को खींचा़ भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के भी चाक चौबंद इंतजाम रहे, वहीं पालिका प्रशासन द्वारा भी बाहर से आने वालों के लिए खोया पाया केंद्र शिविर भी लगाया गया़

दक्षिण शैली के प्राचीनतम् रंग मंदिर के दस दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को ठाकुर गोदारंगमन्नार भगवान 50 फुट ऊचे बेशकीमती चन्दन के रथ में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने निकल पड़े. प्रात:काल दक्षिणात्य के विद्वानों द्वारा ठाकुर जी का त्रुमंजन कराया गया, तदोपरांत ठाकुर जी को पालकी में विराजमान करा मंदिर से बाहर लाया गया, जहाँ सिंह द्वार पर सजे धजे खड़े कलात्मक चन्दन के रथ में ठाकुर गोदारंगमन्नार भगवान को विराजमान कराया गया, जहां पहले से मौजूद हजारों भक्तों के जय-जयकार से वातावरण अनुगुंजित हो उठा, ठाकुर जी के रथ में व्राजमान होते ही हजारों भक्तों ने जय-जयकार कर रथ को पूरे उत्साह के साथ लगभग 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद रथ बड़े बगीचा पंहुचा, जहां ठाकुर कुछ देर विश्राम कर पुनः ठाकुर जी मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए, वहीं सायं काल ठाकुर जी को शुक्रवार बगीची में विराजमान कराया गया, जहाँ ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से शीतल प्रदार्थ निवेदित किये गए। पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए चाक चौबंद इंतजाम किये गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें