ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदुकानों में चोरी के विरोध में छाता का मेन बाजार बंद

दुकानों में चोरी के विरोध में छाता का मेन बाजार बंद

मथुरा के छाता कसबे में लगातार दुकानों के ताले टूट रहे हैं। चुनाव के बाद से अब तक करीब 12-14 दुकानों में चोरी हो चुकी है। आज सुबह तीन और दुकानों के टेल टूटे मिले।चोर भार्गव परचून से करीब 40 हजार का...

दुकानों में चोरी के विरोध में छाता का मेन बाजार बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा के छाता कसबे में लगातार दुकानों के ताले टूट रहे हैं। चुनाव के बाद से अब तक करीब 12-14 दुकानों में चोरी हो चुकी है। आज सुबह तीन और दुकानों के टेल टूटे मिले।चोर भार्गव परचून से करीब 40 हजार का सामान, बालाजी मोबाइल की दूकान से करीब एक दर्जन मोबाइल और माँ दुर्गा मिष्ठान्न भण्डार से 25-30 किलो मिठाई चुरा ले गए। इसके विरोध में रविवार को व्यापारी एकत्र हुए और मेन बाजार बंद कर दिया है। कोतवाल जीसी तिवारी व्यापारियों को आश्वासन देकर दुकाने खुलवाने के प्रयास में लगे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें