ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसड़क निर्माण में धांधलेबाजी के लेकर नारेबाजी प्रदर्शन

सड़क निर्माण में धांधलेबाजी के लेकर नारेबाजी प्रदर्शन

राधाकुंड- कोन्हई मार्ग पर सड़क निर्माण में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए रविवार को कोन्हई गांव के सैंकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। इन लोगों ने निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। गांव के...

सड़क निर्माण में धांधलेबाजी के लेकर नारेबाजी प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राधाकुंड- कोन्हई मार्ग पर सड़क निर्माण में धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए रविवार को कोन्हई गांव के सैंकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। इन लोगों ने निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

गांव के लोगों का आरोप था कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी की गयी है। इसके विरोध में गांव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच कर ठेकेदार छैलबिहारी के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे थे। गांव के ही पोहप सिंह ने बताया की राधाकुंड से कोन्हई सड़क मार्ग निर्माण कार्य 60 लाख रुपये की लागत होना है। इसमे 4 इंच गहरी गिट्टी डलनी है लेकिन ठेकेदार द्वारा पहले मिट्टी डालकर ऊपर से दो इंच गिट्टी डालकर निर्माण में लीपापोती की जा रही है। इस बावत कुछ भी कहने पर ठेकेदार कार्य बंद करने की धमकी देकर चले जाने की बात कहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें