ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनौरंगीलाल कॉलेज के 42 छात्रों ने किया कासिमपुर भ्रमण

नौरंगीलाल कॉलेज के 42 छात्रों ने किया कासिमपुर भ्रमण

माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षिक भ्रमण योजना की सोमवार से शुरूआत हो गई। पहले दिन नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के 42 छात्रों को भ्रमण कराया गया। योजना के तहत जिले के 25 राजकीय विद्यालयों के कक्षा नौवीं के...

नौरंगीलाल कॉलेज के 42 छात्रों ने किया कासिमपुर भ्रमण
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:52 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षिक भ्रमण योजना की सोमवार से शुरूआत हो गई। पहले दिन नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के 42 छात्रों को भ्रमण कराया गया। योजना के तहत जिले के 25 राजकीय विद्यालयों के कक्षा नौवीं के 808 छात्र-छात्राओं को कासिमपुर परियोजना का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें प्रत्येक विद्यालय के 50-50 छात्रों के समूह को प्रतिदिन ले जाया जाना है। राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से यह योजना जिले के कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की गई है। इसके लिए मानदंड तय किए गए हैं। इसमें ऐसे राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसके कक्षा दसवीं के परिणाम अच्छे रहे हों और विद्यालय के कक्षा नौ के छात्रों का चयन उनके अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अर्जित अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाना था। इसमें बच्चों के साथ कम से कम दो शिक्षक-शिक्षिकाएं साथ रहने और अभिभावकों की सहमति पत्र लिया जाना सुनिश्चित करना था।200 रुपये का बजट भी: इसके लिए प्रति बच्चा दो सौ रुपये का बजट भी तय किया गया है। इसमें सौ रुपये यात्रा व सौ रुपये खानपान पर व्यय किया जाएगा। प्रत्येक दिन 50-50 छात्रों को भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा। सोमवार को नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के 42 छात्रों को कासिमपुर परियोजना का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उनके साथ सहायक वित्त व लेखाधिकारी अश्वनी पांडे, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शीलेन्द्र यादव के अलावा दो शिक्षक भी रहे। प्रधानाचार्य शीलेन्द्र यादव ने बताया कि इस योजना में उनके कॉलेज के 84 बच्चों का चयन किया गया है। 42 छात्रों को सोमवार को भ्रमण कराया गया, 42 छात्र मंगलवार को भ्रमण करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें