ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहोली मिलन में बही काव्य की बयार

होली मिलन में बही काव्य की बयार

जिलेभर में सोमवार को कई जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान अतिथियों का चंदन लगाने के साथ दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वाणीपुत्रों ने काव्य पाठ किया। गले मिलकर एक दूसरे...

होली मिलन में बही काव्य की बयार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलेभर में सोमवार को कई जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान अतिथियों का चंदन लगाने के साथ दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। वाणीपुत्रों ने काव्य पाठ किया। गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वार्ष्णेय समाज समति के तत्वावधान में 18 वां होली मिलन समारोह वृंदावनधाम पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अक्रूर जी महाराज के छवि चित्र पर माल्यर्पण व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में गिरधरगोपाल, राजकुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष मुरारी लाल वार्ष्णेय व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदीप गुप्ता, पंकज वार्ष्णेय थे। आयेाजक अरविंद कुमार वार्ष्णेय द्वारा अतिथियों का प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रथम श्रेणी में उत्तीण विद्यार्थियों प्रमाण पत्र व प्रतिक चिन्ह भेंट किए गए। छात्र छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्षता मुरारी लाल वार्ष्णेय ने की। हरिनाम सांचा,शैलेंद्र सर्राफ, ने काव्य पाठ किया। रमेश मधुर का शॉल ओढ़ाकर पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। संजीव वार्ष्णेय, हरीशंकर वार्ष्णेय, राजेश कुमार गुप्ता, मदन लाल, नवल वार्ष्णेय थे। संचालन योगेश वार्ष्णेय सानू ने किया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अमृत सिंह पौनियां ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेंद्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यर्पण कर किया। कार्यक्रम में भोजराज सिंह, श्रीचंद्र गौतम, प्रभुदयाल प्रभु, रामजी लाल शिक्षक, सुरेश चंद्र, श्यामबाबू चिंतन, बासुदेव उपाध्याय, रामजीलाल कुशवाहा, अब्दुल सलाम आदि ने काव्य पाठ किया। ओमशंकर पचौरी, आरपी शर्मा, बसंत लाल अग्रवाल, रुपराम शर्मा, चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, राजकुमार पचौरी, रामहरी शर्मा, सत्यनारायन गौतम, जीडी वर्मा, महेंद्र कुमार जैन, मुरारी लाल गौतम, डीडी शर्मा, राधेश्याम कुशवाहा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें