ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकृषि उप निदेशक की हत्या को बेटे ने दी 20 लाख की सुपारी

कृषि उप निदेशक की हत्या को बेटे ने दी 20 लाख की सुपारी

कृषि उप निदेशक को मारने की धमकी दी गई। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने दी है। पत्नी से विवाद के चलते उप निदेशक की हत्या के लिए बेटे द्वारा 20 लाख की सुपारी दी गई है। इसको लेकर उप निदेशक ने...

कृषि उप निदेशक की हत्या को बेटे ने दी 20 लाख की सुपारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि उप निदेशक को मारने की धमकी दी गई। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे ने दी है। पत्नी से विवाद के चलते उप निदेशक की हत्या के लिए बेटे द्वारा 20 लाख की सुपारी दी गई है। इसको लेकर उप निदेशक ने बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मूलरूप से मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी प्रशांत कुमार पुत्र रामस्वरूप अलीगढ़ में कृषि उप निदेशक के पद पर तैनात हैं। उनका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसलिए वह पत्नी व 15 वर्षीय बेटे से अलग रहते हैं। सोमवार को उप निदेशक प्रशांत कुमार के मोबाइल फोन पर बेटे के मोबाइल नंबर से मैसेस आया, जिसमें लिखा था कि मैंने आपकी हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दे दी है। मैसेस पढ़कर उप निदेशक दहशत में आ गए। बताया गया है कि पत्नी व बेटे द्वारा भरण-पोषण के लिए खर्चा आदि की मांग की जा रही थी। इस मामले में उप निदेशक ने थाना क्वार्सी में बेटे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में क्वार्सी इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र यादव का कहना है कि यह पारिवारिक मामला है। हालांकि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में सुपारी दिए जाने की बात सही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें