ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशुरू हुई मतगणना की तैयारियां

शुरू हुई मतगणना की तैयारियां

विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को डीएस कॉलेज के सभागार का निरीक्षण किया। सभागार में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके साथ ही...

शुरू हुई मतगणना की तैयारियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को डीएस कॉलेज के सभागार का निरीक्षण किया। सभागार में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके साथ ही मतगणना एजेंटों के पास बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। राजनैतिक दल के पदाधिकारी या प्रत्याशी इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन आरएन शर्मा ने बताया कि सभी राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों को सूचना भेजी जा रही है, जिससे वह अपने-अपने मतगणना एजेंटों के पास समय से बनवा सके। यह पास आठ मार्च तक बनाए जाएंगे। मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण एक और 10 मार्च को डीएस कॉलेज के सभागार में होगा। मतगणना में लगभग 532 कर्मचारी लगेंगे। इन सभी को मतगणना से पहले प्रशिक्षण सीडीओ डीएस सचान द्वारा दिया जाएगा। सभागार में लगभग 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इससे सभी कर्मचारियों को एक साथ प्रशिक्षण यहां आसानी से दिया जा सकता है। धनीपुर मंडी मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग का काम भी शुरू हो चुका है, जिससे सात मार्च तक सभी तैयारियां पूरी हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें