ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमुंडेरा मंडी खुली, व्यापारियों को राहत

मुंडेरा मंडी खुली, व्यापारियों को राहत

ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के इलाके को सील कर बाकी मंडी शनिवार को व्यापारियों के लिए खोल दी गई। शुक्रवार को एक दिन की बंदी के बाद मुंडेरा नवीन सब्जी मंडी परिसर में सब्जी विक्रेताओं की दुकानें...

मुंडेरा मंडी खुली, व्यापारियों को राहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Feb 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के इलाके को सील कर बाकी मंडी शनिवार को व्यापारियों के लिए खोल दी गई। शुक्रवार को एक दिन की बंदी के बाद मुंडेरा नवीन सब्जी मंडी परिसर में सब्जी विक्रेताओं की दुकानें उसी प्रकार लगी रहीं। मंडी खुलने के कारण व्यापारियों को राहत हुई। 23 फरवरी को मतदान के बाद नवीन सब्जी मंडी मुंडेरा में ईवीएम मशीन को रखा गया। मशीन रखे जाने के कारण स्ट्रांग रूम बनाया गया। इसके चलते शुक्रवार को मंडी के अंदर कोई दुकान नहीं लगीं थी। व्यापारियों का जो माल आ गया था उसे मुंडेरा बाजार सड़क पर लगाया गया। शनिवार को प्रशासन ने राहत दी है। एक हिस्से को छोड़कर बाकी इलाके में दुकानें सामान्यतौर पर लगी रहीं। एक ही दिन में चढ़ गए दाममुंडेरा मंडी बंद होने की सूचना पर एक ही दिन में दाम चढ़ गए थे। मंडी बंद होने के कारण फुटकर दुकानदारों ने एक दिन में ही सब्जियों के मुंह मांगे दाम वसूल कर लिए। मधवापुर, सोहबतियाबाग, अल्लापुर, तेलियरगंज आदि क्षेत्रों की मंडियों में मुंह मांगे दाम वसूल किए गए। दो दिन में ऐसे बढ़ा सब्जियों का दामसब्जी दाम दो दिन पहले शनिवार कोआलू 40 का पांच किलो 50 का पांच किलोमटर 20 रुपये किलो 50 रुपये किलोटमाटर 12 से 15 रुपये किलो 16 से 20 रुपये किलोलौकी 10 से 12 रुपये 15 से 20 रुपयेगोभी 10 रुपये प्रति फूल 15 रुपये प्रति फूलसेम 20 रुपये किलो 40 रुपये किलोपालक 10 रुपये किलो 15 रुपये किलो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें