ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमरीजों को फल बांटकर मनाया स्थापना दिवस

मरीजों को फल बांटकर मनाया स्थापना दिवस

नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) का स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया गया। इस दौरान सभी कार्यालयों की सजावट की गई ओर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। महामंत्री आरपी सिंह के...

मरीजों को फल बांटकर मनाया स्थापना दिवस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) का स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया गया। इस दौरान सभी कार्यालयों की सजावट की गई ओर अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारी रेलवे हॉस्पिटल पहुंचे। मरीजों के शीघ्र ही स्वस्थ्य होने की कामना की गई। यूनियन ने प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती होने के लिए स्मार्ट कार्ड देने की बात उठाई है। जिससे मरीजों को वैरीफिकेशन के लिए रेलवे हॉस्पिटल के चक्कर न काटने पड़ें। सोमवार को सभी शाखाओं में शिकायत दिवस मनाया जाएगा। कर्मचारियों से शिकायत दो प्रतियों में ली जाएगी। काम के दौरान आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अफसरों से बात होगी। इस दौरान गोबिंद सिंह, सत्यनारायण, अशोक सहगल, एसके मिश्र, गुमान अहमद, रामचंद्र , राजीव वर्मा, राकेश कुमार, जावेद आलम, एसपी श्रीवास्तव, अशोक पटेल, सर्वेश्वर द्विवेदी, एसके सिंह, अनिल यादव, सगीर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें