ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरंगारंग कार्यक्रम के बाद समर कैंप का समापन

रंगारंग कार्यक्रम के बाद समर कैंप का समापन

लायंस बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में चल रहे समर कैम्प का के अंतिम दिन गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के बाद कैंप का समापन किया गया। इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने...

रंगारंग कार्यक्रम के बाद समर कैंप का समापन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लायंस बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में चल रहे समर कैम्प का के अंतिम दिन गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के बाद कैंप का समापन किया गया। इस मौके पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

बच्चों ने बढ़चढ़ कर फैशन शो में भाग लिया। इसमें बच्चों ने तितली, रानी लक्ष्मीबाई, पेड़, मोर आदि का रूप धारण कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। शिक्षिका बीना अरोरा ने कैंप में प्रतिभागियों को बताया इस प्रकार के आयोजन स्कूल में होते रहते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में और निखार आती है। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सेमवाल ने बच्चों की प्रस्तुति पर उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर पूनम रानी, रेनू गुप्ता, रेनू अग्रवाल, रेनू राठौर, नीतू, सुरुचि, रुपा, शुचि, आकांक्षा, बबिता, भावना, सुमन, निशा आदि स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें