ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपरीक्षा में पार लगाना नैया, ईश्वर हम हम शरण तुम्हारे आए

परीक्षा में पार लगाना नैया, ईश्वर हम हम शरण तुम्हारे आए

बोर्ड परीक्षा से पहले बच्चे जमकर तैयारी करने के साथ ही पूजा-पाठ भी कर रहे हैं। सुबह-शाम मंदिर जाकर अच्छे अंकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो ज्योतिषियों की भी मदद ले रहे हैं। मार्च में यूपी बोर्ड...

परीक्षा में पार लगाना नैया, ईश्वर हम हम शरण तुम्हारे आए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बोर्ड परीक्षा से पहले बच्चे जमकर तैयारी करने के साथ ही पूजा-पाठ भी कर रहे हैं। सुबह-शाम मंदिर जाकर अच्छे अंकों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो ज्योतिषियों की भी मदद ले रहे हैं।

मार्च में यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई की भी परीक्षा शुरू होने जा रही है। बच्चे और उनके माता-पिता सफलता के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि जी तोड़ पढ़ाई के साथ ही बच्चे पूजा-पाठ भी कर रहे हैं।

कोई हनुमानजी के मंदिर जा रहा है तो कोई मां सरस्वती का पूजन कर रहा। ज्योतिषी सौरभ शंखधार कहते हैं कि पूजा-पाठ से किसी भी व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होता है। मेहनत से पढ़ाई करने के साथ अगर कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो सफलता का प्रतिशत और भी बढ़ जाता है।

ये उपाय हो सकते हैं लाभकारी

सोमवार- शिवलिंग पर पान का पत्ता चढ़ाएं

मंगलवार- हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं

बुधवार- पूजा के बाद धनिया चबाएं

गुरुवार- केसर का तिलक करना लाभकारी होगा

शुक्रवार- दुर्गा मां को खीर का भोग लगाएं

शनिवार- राई के कुछ दाने जेब में रख पढ़ाई करें

रविवार- सूरज को सुबह अर्घ्य दें

गणपति मंत्र का करें पाठ

ज्योतिषी सौरभ शंखधार कहते हैं कि बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजन करें। पूजन के समय इस मंत्र के पाठ से फल की प्राप्ति होगी।

ॐ एकदंत महाबुद्धि सर्व सौभाग्यदायक:।

सर्वसिद्धि करो देवा-गौरीपुत्रो विनायकः।।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें