ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकुशीनगर में कच्ची के खिलाफ गरजीं महिलाएं

कुशीनगर में कच्ची के खिलाफ गरजीं महिलाएं

कुशीनगर जिले के तमाम गांवों में चल रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाएं बुधवार को घरों से बाहर निकलीं। लामबंद महिलाएं पूर्वांचल विकास सेवा समिति एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला चौधरी...

कुशीनगर में कच्ची के खिलाफ गरजीं महिलाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर जिले के तमाम गांवों में चल रहे कच्ची शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाएं बुधवार को घरों से बाहर निकलीं। लामबंद महिलाएं पूर्वांचल विकास सेवा समिति एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला चौधरी के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंच गईं।

एसपी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कप्तानगंज, रामकोला व हाटा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कच्ची का कारोबार धड़ल्ले से चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि इस कारोबार पर अंकुश लगाकर परिवारों को बर्बाद होने से नहीं बचाया गया तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें