ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिव्यांग बेटे के हत्यारे पिता को आजीवन कारावास

दिव्यांग बेटे के हत्यारे पिता को आजीवन कारावास

कुशीनगर में पांच साल पहले दिव्यांग बेटे की पीटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ने आरोपित पिता के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जिले के सेवरही थाना...

दिव्यांग बेटे के हत्यारे पिता को आजीवन कारावास
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कुशीनगर में पांच साल पहले दिव्यांग बेटे की पीटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह गौतम ने आरोपित पिता के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में 23 अगस्त 2012 को शंकर कुशवाहा ने अपने 8 वर्षीय दिव्यांग बेटे चिंटू को इसलिए डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया, क्योंकि उसने घर के भीतर ही शौच कर दिया था। बाद में चिंटू की मौत हो गयी थी। इस मामले में तत्कालीन प्रधान प्रतिनिधि हमीद अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें