ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकेन्द्र व्यवस्थापक व तीन शिक्षकों को डीएम ने भेजा जेल

केन्द्र व्यवस्थापक व तीन शिक्षकों को डीएम ने भेजा जेल

बस्ती। जिला प्रशासन का तेवर गुरुवार को काफी सख्त दिखा। नकल के आरोप में केन्द्र व्यवस्थापक व तीन शिक्षकों को डीएम ने जेल भेज दिया। दो केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों को हटा दिया गया है। विभाग ने...

केन्द्र व्यवस्थापक व तीन शिक्षकों को डीएम ने भेजा जेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बस्ती। जिला प्रशासन का तेवर गुरुवार को काफी सख्त दिखा। नकल के आरोप में केन्द्र व्यवस्थापक व तीन शिक्षकों को डीएम ने जेल भेज दिया। दो केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों को हटा दिया गया है।

विभाग ने दूसरे केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती कर दी है। डीएम ने सुबह की पाली में चार केन्द्रों का निरीक्षण किया। एक केन्द्र पर भारी मात्रा में नकल सामग्री तथा एक केन्द्र पर सामूहिक नकल का मामला पकड़ा गया।

डीएम प्रभु नारायण सिंह एडीआईओएस हेमंत राव के दल के साथ नकल के लिए चर्चित दयानंद सरस्वती विद्या केन्द्र धौरूखोर में छापेमारी की। सुबह की पाली में वहां हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। डीएम के पहुंचते ही परीक्षा कक्ष के बाहर नकल सामग्री की बरसात होने लगी। कक्ष निरीक्षक मनोज कुमार की जेब से नकल सामग्री बरामद हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें