ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनोटबंदी के बाद दोगुना हो गया कैशलेस लेनदेन : आलोक कुमार

नोटबंदी के बाद दोगुना हो गया कैशलेस लेनदेन : आलोक कुमार

विमुद्रीकरण के दौरान कैशलेस ट्रांजेक्शन बहुत तेजी से बढ़ा है। नोटबंदी से पहले देश में चार अरब लेनदेन कैशलेस होते थे। अब आठ अरब लेनदेन कैशलेस हो रहे हैं। ये भी सच है कि कैश का संकट खत्म होने के बाद...

नोटबंदी के बाद दोगुना हो गया कैशलेस लेनदेन : आलोक कुमार
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विमुद्रीकरण के दौरान कैशलेस ट्रांजेक्शन बहुत तेजी से बढ़ा है। नोटबंदी से पहले देश में चार अरब लेनदेन कैशलेस होते थे। अब आठ अरब लेनदेन कैशलेस हो रहे हैं। ये भी सच है कि कैश का संकट खत्म होने के बाद कैशलेस की रफ्तार में कुछ कमी आई है लेकिन पिछले साल की तुलना में ये अभी भी 90 फीसदी ज्यादा है। ये जानकारी नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार ने दी।

डिजिटल मेले में शिरकत करने आए नीति आयोग के सलाहकार ने बताया कि पांच महीने में कैशलेस लेनदेन दोगुना हो गया है। एक साल में इसे तीन गुना बढ़ाकर 25 अरब करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि आज भी देश में 95 फीसदी ट्रांजेक्शन कैश में हो रहा है और 5 फीसदी ही डिजिटल है। इसके बावजूद ये आंकड़ा संतोषजनक है क्योंकि नवम्बर से पहले ढाई फीसदी ही कैशलेस ट्रांजेक्शन होता था। अब इसे बढ़ाकर 5 से 15 फीसदी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें