ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमालगाड़ी के चक्के जाम, 5 घंटे बाधित रहा हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग

मालगाड़ी के चक्के जाम, 5 घंटे बाधित रहा हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग

हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर इकदिल व इटावा स्टेशन के बीच लुधियाना जा रही मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम हो गए। ट्रेन के बीच रास्ते में खड़े होने से 5 घंटे तक हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन...

मालगाड़ी के चक्के जाम, 5 घंटे बाधित रहा हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर इकदिल व इटावा स्टेशन के बीच लुधियाना जा रही मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम हो गए। ट्रेन के बीच रास्ते में खड़े होने से 5 घंटे तक हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।

शताब्दी, दूरंतो व राजधानी एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियों को इधर-उधर के स्टेशनों पर रोकना पड़ गया। दोपहर दो बजे के बाद किसी तरह खराब इंजन को इटावा लाया गया। इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। ट्रैक प्रभावित होने से यात्री पूरे दिन परेशान रहे।

कानपुर से लुधियाना जा रही केके एफ कोयला लदी मालगाड़ी गुरूवार की सुबह 9.05 बजे इकदिल स्टेशन से पास हुई और 9.08 बजे पर खम्बा नंबर 1150/5, गेट नंबर 24 के पास आकर अचानक रूक गई।

गाड़ी के ड्राइवर ने जब इंजन से उतरकर देखा तो इंजन का 11 व 12 नम्बर का चक्का जाम होकर लाल हो गया था। उसने इसकी सूचना इकदिल स्टेशन मास्टर को दी गई। जहां से टूंडला कंट्रोल को अवगत कराया गया। इसके बाद रेलवे के कई अधिकारियों के साथ आरपीएफ, टीएक्सआर टीम, एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची, लेकिन कोई भी उन चक्कों को दुरूस्त नहीं कर सका।

किसी भी तरह ट्रेन के इंजन को काटकर अलग किया गया और मालगाड़ी में दूसरा इंजन लगाकर इकदिल स्टेशन पर खड़ा किया गया। दोपहर 2.15 बजे मालगाड़ी के खराब इंजन को किसी तरह रेलवे ट्रैक पर ग्रीश व ऑयल लगाकर इटावा लाया गया। इसके बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। दोपहर 2.20 बजे पहली ट्रेन सियालदा दूरंतो को पास किया गया। इसके बाद पीछे जो भी प्रमुख यात्री ट्रेनें थी उनका संचालन शुरू हो सका।

घंटों देरी से आई ट्रेनें, यात्री रहे परेशान

पिछले दो महीने से ट्रेनों की रफ्तार बिगड़ी हुई है। वहीं आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं व ट्रेनों में तकनीकी खामियों के चलते यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मालगाड़ी के इंजन के चक्के जाम होने से पूर्वा एक्सप्रेस 13 घंटे, मगध एक्सप्रेस 14 घंटे, गोमती एक्सप्रेस 6 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 5 घंटे, तूफान एक्सप्रेस 10 घंटे, मुरी एक्सप्रेस 4 घंटे, कालका मेल 3 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 3 घंटे, कानपुर टूंडला पैसेंजर 5 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। वहीं डाउन की ऊधमपुर कानपुर एक्सप्रेस 7 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 4 घंटे, मुरी व कालका मेल 3 घंटे की देरी से आईं। अप की नार्थईष्ट एक्सप्रेस, डाउन की नार्थईस्ट एक्सप्रेस व इंटर सिटी एक्सप्रेस रद रहीं।

ये ट्रेनें हुई प्रभावित

शताब्दी एक्सप्रेस

पूर्वा एक्सप्रेस

राजधानी एक्सप्रेस

अजीमाबाद एक्सप्रेस

झारखंड सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस

जियारत एक्सप्रेस

गोमती एक्सप्रेस

मगध एक्सप्रेस

मूरी एक्सप्रेस

कालका मेल

कानपुर टूंडला पैसेंजर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें