ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीबीएसई में अब हर क्लास का एकसमान असेसमेंट, एक जैसा रिपोर्ट कार्ड

सीबीएसई में अब हर क्लास का एकसमान असेसमेंट, एक जैसा रिपोर्ट कार्ड

सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा 06 से लेकर 10 तक अब एकसमान असेसमेंट (मूल्यांकन) और एकसमान रिपोर्ट कार्ड होगा। इससे एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों और स्कूलों की परेशानी...

सीबीएसई में अब हर क्लास का एकसमान असेसमेंट, एक जैसा रिपोर्ट कार्ड
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा 06 से लेकर 10 तक अब एकसमान असेसमेंट (मूल्यांकन) और एकसमान रिपोर्ट कार्ड होगा। इससे एक स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्रों और स्कूलों की परेशानी खत्म होगी। अब कक्षा 06 से 08 तक की वार्षिक परीक्षा में छमाही के आंशिक सिलेबस को भी शामिल किया जाएगा। ई-ग्रेड लाने पर छात्र फेल घोषित किए जाएंगे।

अभी कक्षा 06 से आठ तक के स्कूल अलग-अलग तरह से असेसमेंट कराते हैं और इनका परीक्षा पैटर्न और रिपोर्ट कार्ड भी अलग-अलग होता है। बुधवार को सीबीएसई चेयरमैन आरके चतुर्वेदी ने सत्र 2017-18 से होने वाले परिवर्तन का ब्ल्यू प्रिंट जारी कर दिया। इससे संबद्ध नगर के 100 से ज्यादा स्कूल प्रभावित होंगे। कक्षा 09 व कक्षा 10 की असेसमेंट स्कीम पहले ही एकसमान की जा चुकी है। हाईस्कूल की परीक्षा अब केवल बोर्ड से ही होगी। सीबीएसई स्कूलों को अपर प्राइमरी स्टेज पर एनसीईआरटी सिलेबस अपनाना होगा। असेसमेंट स्ट्रक्चर एकसमान होगा

टर्म 01 (सेशन का पहला सत्र): टर्म एक में 20 मार्क्स का पीरियॉडिक असेसमेंट और 80 नंबर की छमाही परीक्षा होगी। लैंग्वेज 01, लैग्वेज 02, लैंग्वेज 03, मैथेमेटिक्स, लाइन्स, सोशल साइन्स व अन्य विषय भी होंगे। पीरियॉडिक टेस्ट 10 अंक का होगा। इसमें टेस्ट की तिथि तक जो सिलेबस कवर होगा उससे सवाल पूछे जाएंगे। नोट बुक के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। अन्य गतिनिधियों (सब एनरिचमेंट पर पांच अंक होंगे। छमाही परीक्षा 80 अंक की होगी। छमाही तक जो सिलेबस कवर होगा सवाल उससे पूछे जाएंगे।

टर्म 02 (सेशन का दूसरा सत्र) : विषय समान रहेंगे। टर्म दो में 20 मार्क्स का पीरियॉडिक असेसमेंट और 80 नंबर की वार्षिक परीक्षा होगी। विषय समान रहेंगे। पीरियॉडिक टेस्ट 10 अंक का होगा। इसमें टेस्ट की तिथि तक जो सिलेबस कवर होगा उससे सवाल पूछे जाएंगे। नोट बुक के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। अन्य गतिनिधियों (सब एनरिचमेंट) पर पांच अंक दिए जाएंगे। वार्षिक परीक्षा 80 अंक की होगी।

वार्षिक परीक्षा में छमाही का सिलेबस : कक्षा 06 में पहले टर्म का 10 प्रतिशत सिलेबस और दूसरे टर्म का पूरा सिलेबस होगा। कक्षा 07 में 20 प्रतिशत पहले टर्म से और दूसरे टर्म का पूरा सिलेबस और कक्षा 08 में 30 प्रतिशत पहले टर्म से और दूसरे टर्म का पूरा सिलेबस होगा।

इस तरह मिलेंगे ग्रेड : रिपोर्ट कार्ड मे 91-100 अंक पर ए-01 ग्रेड, 81-90 अंक पर ए-2 ग्रेड, 71-80 अंक पर बी-1 ग्रेड, 61-70 अंक पर बी-2 ग्रेड, 51-60 अंक पर सी-1, 41-50 अंक पर सी-2 ग्रेड, 33-40 अंक पर डी ग्रेड और 32 अंक से नीचे पर ई (फेल)। रिपोर्ट कार्ड का फार्मेट भी जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें