ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचिनहट में बिजली चोरी पकड़ी गई

चिनहट में बिजली चोरी पकड़ी गई

लेसा ने सोमवार को विजिलेंस टीम के साथ चिनहट में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर करीब 12.30 बजे अधीक्षण अभियंता सीपी यादव के नेतृत्व में टीम मटियारी चौराहे स्थित देशराज, सुधा देवी और गीता देवी...

चिनहट में बिजली चोरी पकड़ी गई
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लेसा ने सोमवार को विजिलेंस टीम के साथ चिनहट में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। दोपहर करीब 12.30 बजे अधीक्षण अभियंता सीपी यादव के नेतृत्व में टीम मटियारी चौराहे स्थित देशराज, सुधा देवी और गीता देवी के यहां पहुंची। शुरूआत में उपभोक्ताओं ने घर का दरवाजा खोलने से मना कर दिया। जब अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों को कनेक्शन काटने का आदेश दिया। इसके बाद उपभोक्ता घरों से बाहर निकलकर मीटर दिखाने को राजी हुये। इस दौरान परिसरों में कटिया लगाकर बिजली चोरी पकड़ी गई।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि देशराज के तीन परिसरों में कुल 10 किलोवाट लोड बिजली चोरी हो रही थी। इसके अलावा सुधा देवी के दो परिसर में सात किलोवाट लोड व गीता देवी के यहां दो किलोवाट लोड घरेलू बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान कुल 82 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें