ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशराबबंदी को लेकर उठने लगी मांग

शराबबंदी को लेकर उठने लगी मांग

अब स्थानीय लोग भी यूपी में शराब बंदी की मांग को लेकर मुखर होने लगे हैं। विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि यूपी में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी...

शराबबंदी को लेकर उठने लगी मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अब स्थानीय लोग भी यूपी में शराब बंदी की मांग को लेकर मुखर होने लगे हैं। विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि यूपी में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी शराबबंदी को लेकर बहस छिड़ गई है।

संयुक्त व्यापार संघ के पूर्व मंत्री विपुल सिंघल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यूपी में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए। पांचली नशा मुक्ति फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को शराबबंदी का फैसला लेना चाहिए। इसके लिए वह अभियान भी चलाएंगे। लोगों को जागरूक करेंगे।

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर भी शराबबंदी को लेकर बहस शुरू हो गई है। फेसबुक पर कुछ लोगों ने शराबबंदी को लेकर सवाल-जवाब शुरू कर दिए हैं। लोगों से राय मांगी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें