ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयाकूब, हाजी अखलाक समेत कई को नहीं मिलेंगे गनर

याकूब, हाजी अखलाक समेत कई को नहीं मिलेंगे गनर

सत्ता बदलने के साथ ही कई दिग्गजों की सुरक्षा हटा दी गई है। हाजी याकूब कुरैशी समेत कई लोगों के गनर देने के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। मेरठ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह की...

याकूब, हाजी अखलाक समेत कई को नहीं मिलेंगे गनर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्ता बदलने के साथ ही कई दिग्गजों की सुरक्षा हटा दी गई है। हाजी याकूब कुरैशी समेत कई लोगों के गनर देने के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। मेरठ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह की सुरक्षा नहीं देने का निर्णय लिया गया है।

मंडल सुरक्षा समिति की बैठक 17 मार्च को हुई थी। इस कमेटी में डीआईजी मेरठ केएस इमेनुअल, कमिश्नर मेरठ आलोक सिन्हा, एसपी अभिसूचना विभाग डा. अरविंद सदस्य थे। सुरक्षा देने को लेकर कमेटी सदस्यों ने समीक्षा के बाद बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के गनर के आवेदन को निरस्त कर दिया है। पूर्व मंत्री के बेटे इमरान को भी गनर नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा बसपा नेता शाहिद अखलाक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह को भी सुरक्षा देने का कोई कारण नहीं पाया गया है। ऐसे में इन सभी के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं समिति ने राजेश दीवान की जान का खतरा पाते हुए 50 प्रतिशत भुगतान पर एक गनर तीन माह तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं भदौड़ा निवासी कृष्णपाल निवासी गांव भदौड़ा थाना रोहटा को भी आपराधिक गिरोह से खतरा पाते हुए सादे कपड़ों में सुरक्षा गार्ड तीन माह तक साथ देने का निर्णय लिया है। ----

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें