ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनौचंदी ढाई तो संगम आठ घंटे लेट

नौचंदी ढाई तो संगम आठ घंटे लेट

संगम एक्सप्रेस पिछले आठ माह से अपने तय समय पर मेरठ नहीं पहुंच सकी है। संसद में इसकी लेटलतीफी पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्न उठाया था। एक सप्ताह बाद भी किसी भी रेलवे के अधिकारियों ने इस पर...

नौचंदी ढाई तो संगम आठ घंटे लेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

संगम एक्सप्रेस पिछले आठ माह से अपने तय समय पर मेरठ नहीं पहुंच सकी है। संसद में इसकी लेटलतीफी पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रश्न उठाया था। एक सप्ताह बाद भी किसी भी रेलवे के अधिकारियों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है।

गुरुवार को इलाहाबाद से चलकर वाया कानपुर होकर मेरठ आने वाली संगम एक्सप्रेस तय समय से आठ घंटे की देरी से दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंची। नौचंदी एक्सप्रेस पिछले कई सप्ताह से समय पर मेरठ आ रही थी। लेकिन दो दिनों से फिर इसकी लेटलतीफी शुरू हो गई। नौचंदी एक्सप्रेस अपने तय समय से ढाई घंटे की देरी से दस बजकर 55 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें