ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतेवड़ा में मदरसे से लापता छात्र की गर्दन काटकर हत्या

तेवड़ा में मदरसे से लापता छात्र की गर्दन काटकर हत्या

मदरसे से आठ फरवरी को लापता हुए छात्र की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। छात्र का सड़ा-गला शव गन्ने के खेत में बुधवार को पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की। मृतक के पिता ने एक...

तेवड़ा में मदरसे से लापता छात्र की गर्दन काटकर हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Feb 2017 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मदरसे से आठ फरवरी को लापता हुए छात्र की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। छात्र का सड़ा-गला शव गन्ने के खेत में बुधवार को पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की। मृतक के पिता ने एक छात्र सहित दो के विरुद्ध अपहरण की आशंका का मुकदमा कायम करा रखा है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा स्थित मदरसे में थानाभवन के गांव मुसावी निवासी 12 वर्षीय जावेद पुत्र इखलाक करीब छह माह पहले पढ़ाई करने आया था। 8 फरवरी को जावेद छुट्टी के समय करीब एक बजे मदरसे से बाहर निकला और लापता हो गया, काफी तलाश के बाद भी उसका पता न चलने पर मदरसे के अध्यापकों ने उसके परिजनों को सूचना दी, जिस पर 10 फरवरी को इकलाख ने ककरौली थाने पर मदरसे में पढ़ने वाले छात्र कमरूज्जमां निवासी तेवड़ा सहित दो के विरुद्ध अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए मुकदमा कायम कराया, जिस पर थानाध्यक्ष ने कमरूज्जमां से पूछताछ की, लेकिन जावेद का सुराग नहीं लग पाया। बुधवार सुबह अनीस के खेत में ग्रामीण गन्ना छोलने पहुंचे, तो खेत से बदबू आ रही थी, जिसकी सूचना पर अनीस का बेटा मुस्तकीम वहां गया, तो सड़ा-गला गर्दन कटा शव दिखा, उसकी सूचना पर थानाध्यक्ष आनन्दप्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और जांच की, तो शव के पास ही मृतक का सिर भी पड़ा मिला। कुर्ते पायजामें के आधार पर शव की शिनाख्त जावेद के रूप में हुई, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी देहात विनीत भटनागर व सीओ भोपा अकील अहमद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मदरसे के अध्यापको से जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या किसी और स्थान पर कर शव यहां लाकर फेंका गया है। बच्चे के साथ गलत कृत्य हुआ है या नहीं यह पोस्टमार्टम रिर्पोट से ही पता चलेगा।पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामामृतक जावेद के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस के सामने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि सीनियर छात्र जुनियर छात्रों का उत्पीड़न करते है, जिसका जिक्र जावेद ने घर जाकर किया, उन्होंने मदरसे के जिम्मेदार व पुलिस से भी इस बात का जिक्र किया, लेकिन किसी ने भी उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और लापरवाही में उसके बेटे की हत्या हो गई।दो को हिरासत में लियाककरौली पुलिस ने इस घटना के बाद मदरसे से छात्र कमरूज्जमां सहित दो को हिरासत में ले लिया, थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।जीने पर लिखा गन्ने के खेत में मदरसे की छत पर जाने वाली सीढ़ियों की दीवार पर किसी ने लिखा कि कमरूज्जमां जावेद को लेकर गन्ने के खेत में गया, जिस पर पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है।फोटो परिचय 113 फाइल फोटो114 तेवड़ा में घटना स्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें