ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसड़क पर होता मिला कटान 20 दुकानें सील, 132 को नोटिस

सड़क पर होता मिला कटान 20 दुकानें सील, 132 को नोटिस

मेरठ/सरधना। हिन्दुस्तान टीम पुलिस-प्रशासन और स्थानीय निकायों की टीम ने गुरुवार को शहर से सरधना तक बूचड़खानों और मीट की दुकानों पर डंडा चलाया। शहर में नगर निगम ने मीट की 184 दुकानें बंद करा दीं और...

सड़क पर होता मिला कटान 20 दुकानें सील, 132 को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ/सरधना। हिन्दुस्तान टीम

पुलिस-प्रशासन और स्थानीय निकायों की टीम ने गुरुवार को शहर से सरधना तक बूचड़खानों और मीट की दुकानों पर डंडा चलाया। शहर में नगर निगम ने मीट की 184 दुकानें बंद करा दीं और 132 को नोटिस दिया। उधर, सरधना में कई जगह खुले में पशु कटान होता पकड़ा गया। पुलिस ने डेढ़ कुंतल मांस बरामद करके दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुंवर सैन ने नगरायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को फतेउल्लापुर, कांच का पुल, लिसाड़ी गेट, भूमिया का पुल आदि क्षेत्र में निरीक्षण किया गया, इनमें से केवल 23 का लाइसेंस वैध मिला जबकि अवैध रूप से चल रहीं 184 दुकानें बंद करा दीं गई। इसके अतिरिक्त 132 अन्य दुकानों को नोटिस दिया गया है। इन 132 दुकानों को दो साल पहले लाइसेंस दिया गया था पर इनका नवीनीकरण नहीं हुआ। सभी सफाई निरीक्षकों से भी इन दुकानों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुंवर सैन ने कहा कि नगरायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई जारी रहेगी और 31 मार्च के बाद इन दुकानों को भी बंद कराया जाएगा। उधर, घंटाघर क्षेत्र में पहली बार मांस की दुकानों पर पर्दे लगे दिखाई दिए। सरधना के मोहल्ला कस्साबान में अवैध रूप से पशु कटान की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां एक मकान में और सड़क पर कटान होता मिला। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में मीट बरामद किया। कटान करने वाले लोग पुलिस को देख फरार हो गए। उधर, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ पशुओं के अवैध कटान की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर मिले मीट की जांच पशु चिकित्सक से कराते हुए सैंपल भरवाए हैं। पुलिस ने मौके से मिले करीब डेढ़ कुंतल मांस को मिट्टी में दबा दिया। छापा लगते ही मीट विक्रेताओं में भी खलबली मच गई। देखते ही देखते सभी अपनी-अपनी दुकानों के शटर डालकर वहां से चलते बने। पुलिस ने इमरान व महमूद के खिलाफ पशुओं का अवैध कटान करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया। दोनों ही फरार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें