ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

अघोषित बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने फव्वारा चौक पर बिजली अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने शेड्यूल से बिजली दिए जाने की मांग की। रविवार दोपहर को नगर के तमाम...

बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अघोषित बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने फव्वारा चौक पर बिजली अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए व्यापारियों ने शेड्यूल से बिजली दिए जाने की मांग की। रविवार दोपहर को नगर के तमाम व्यापारी फव्वारा चौक पर एकत्रित हुए। जहां बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वाष्र्णेय ने कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली के आने और जाने का कोई समय नहीं है। भोर में ही शहर में अंधेरा छाया हुआ होता है। जिससे ट्यूशन जाने के लिए बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार अंधेरा अधिक होने पर अभिभावकों को बच्चे छोड़कर आने पड़ते हैं। अभी गर्मी शुरू नहीं हुई है, जब यह हाल है तो गर्मियों में क्या होगा। व्यापारियों ने शेड्यूल के अनुसार बिजली मुहैया कराने की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर, निखिल शर्मा, सोम पाठक, किशन पाल, गोविन्द ठाकुर, अतुल कश्यप, राजू चड्डा, संजीव अग्रवाल, सुशील छोटू, मयंक दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें