ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना भोजपुर के मोहल्ला झादेवाला निवासी फईम का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुरादाबाद देहात से प्रत्याशी के रूप में उतारने का वादा किया था। 23 जनवरी की रात 11...

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना भोजपुर के मोहल्ला झादेवाला निवासी फईम का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुरादाबाद देहात से प्रत्याशी के रूप में उतारने का वादा किया था। 23 जनवरी की रात 11 बजे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अय्यूब समर्थकों के साथ उसके घर आए। आरोप है उन्होंने पार्टी प्रत्याशी बनाने के नाम पर ढाई लाख रुपये मांग की। इस दौरान उन्होंने फार्म भरवाकर ढाई लाख रुपये ले लिए। पीड़ित ने पीस पार्टी के चुनाव चिह्न पर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया। 30 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ पीस पार्टी की ओर से जारी प्रपत्र ए व बी 24 जनवरी को दिया गया। जबकि 26 जनवरी को चौधरी सौलत अली ने पीस पार्टी की ओर से फार्म ए तथा बी दे दिया। इस पर उसका प्रपत्र निरस्त कर दिया गया। इस पर फईम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ा। आरोप है चुनाव के बाद जब पीड़ित ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से रुपये वापस मांगे तो इनकार कर दिया। पुलिस के कार्रवाई न करने पर फईम ने कोर्ट की शरण ली। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी भोजपुर ने बताया कि आदेश की प्रति मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें