ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभगतपुर में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

भगतपुर में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

थानाक्षेत्र के ग्राम चक मेवला धारू निवासी सुशील अरोरा पुत्र हरगूलाल का गांव के बाहरी छोर पर मकान है। मंगलवार रात वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। पत्नी घर के बरामदे में सो रहीं थी। दोनों बेटे अपने...

भगतपुर में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Mar 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

थानाक्षेत्र के ग्राम चक मेवला धारू निवासी सुशील अरोरा पुत्र हरगूलाल का गांव के बाहरी छोर पर मकान है। मंगलवार रात वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। पत्नी घर के बरामदे में सो रहीं थी। दोनों बेटे अपने कमरे में परिवार के साथ थे। रात लगभग डेढ़ बजे तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। बरामदे में सो रही सुशील की पत्नी बबली अरोरा को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। उसके कानों से कुंडल खींच लिए। इससे बबली की चीख निकल गई। चीख सुनकर सुशील अरोरा कमरे से बाहर आ गए और बदमाशों का विरोध करने लगे। विरोध पर गुस्साए बदमाशों ने सुशील अरोरा 55 वर्ष के सीने में गोली मार दी । गोली की आवाज सुनकर थोड़ी दूर पर सो रहे उनके बेटे शनि कुमार व अशुंल परिवार समेत जाग गए व शोर मचाने लगे। शोर मचता देख बदमाश घर के पीछे से कूद कर भाग गए। परिजनों ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। परिजन घायल अवस्था में सुशील अरोरा को जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घाषित कर दिया। मृतक की पत्नी बबली अरोरा की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार की सुबह एसएसपी, एसपी देहात, सीओ ठाकुरद्वारा व डॉग स्क्वायड के साथ गांव पहुंच और घटनास्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष केशव कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफतारी को टीमें लगा दी गई हैं। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव व आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें