ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकमल निशान लगाकर केशव प्रसाद मौर्य ने की थी वोटिंग, जांच के आदेश

कमल निशान लगाकर केशव प्रसाद मौर्य ने की थी वोटिंग, जांच के आदेश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को कमल निशान लगाकर मतदान करना महंगा पड़ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन...

कमल निशान लगाकर केशव प्रसाद मौर्य ने की थी वोटिंग, जांच के आदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Feb 2017 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को कमल निशान लगाकर मतदान करना महंगा पड़ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन एमके राय प्रकरण की छानबीन करेंगे।  

23 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट के ज्वालादेवी इंटर कॉलेज मतदान केन्द्र पर वोट डालने गए थे। उनकी सदरी पर कमल चुनाव चिह्न का बैज लगा हुआ था। इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई।  

हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि चूक हो गई है। सदरी में कमल का बैच हमेशा ही लगा रहता है। मतदान के दिन ध्यान नहीं दिया। वही सदरी पहनकर मतदान करने चला गया था। निर्वाचन आयोग जो भी कार्रवाई करेगा उसका सामना करने को तैयार हूं। 

यूपी चुनाव से जुड़ी हर खबर बस एक क्लिक पर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें