ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवाराणसी समेत छह जिलों की सेना भर्ती रैली तीन अप्रैल से

वाराणसी समेत छह जिलों की सेना भर्ती रैली तीन अप्रैल से

छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में तीन अप्रैल से वाराणसी समेत छह जिलों के युवाओं की भर्ती रैली होगी। इसमें वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, जौनपुर के युवा भाग लेंगे। सेना भर्ती...

वाराणसी समेत छह जिलों की सेना भर्ती रैली तीन अप्रैल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Mar 2017 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में तीन अप्रैल से वाराणसी समेत छह जिलों के युवाओं की भर्ती रैली होगी। इसमें वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही, जौनपुर के युवा भाग लेंगे।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल मनीष धवन ने बताया कि तहसीलवार होनेवाली इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ समय से पहुंचे। युवाओं की भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने एक फरवरी से 18 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि निर्धारित की थी। इस दौरान 53196 युवाओं ने आवेदन किये हैं। इनमें वाराणसी जिले के सबसे अधिक 14 हजार युवा शामिल हैं।

कर्नल मनीष धवन ने बताया कि पिछले साल इन जिलों की भर्ती हुई थी तब 51 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। पिछली बार की तुलना में इसबार दो हजार से अधिक आवेदन पत्र आए हैं। उधर, सेना ने छावनी के रणबांकुरे स्टेडियम में भर्ती की तैयारी करनी शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य विंदुओं पर बुधवार को सेना व प्रशासनिक अफसरों के साथ रायफल क्लब में बैठक होगी।

भर्ती कार्यक्रम

3 अप्रैल- मिर्जापुर के लालगंज, मिर्जापुर, मड़िहान व चुनार तहसील।

4 अप्रैल- सोनभद्र के घोरावल, राबर्ट्सगंज, दुद्धी तहसील व चंदौली की चकिया तहसील।

5 अप्रैल- सकलडीहा व चंदौली तहसील।

6 अप्रैल- जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर व जौनपुर तहसील।

7 अप्रैल- जौनपुर के मड़ियाहूं व केराकत तहसील।

8 अप्रैल- भदोही, ज्ञानपुर, औराई और वाराणसी की पिंडरा तहसील।

9 अप्रैल- वाराणसी तहसील ।

इन पदों पर होनी हैं भर्ती

जीडी क्लर्क, जीडी टेक्निकल, व ट्रैड्समैन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें