ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रम्योरपुर रोड-मेराल ग्राम के बीच दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

म्योरपुर रोड-मेराल ग्राम के बीच दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

जनवरी से रेणुकूट तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी ट्रेन फोटो- 08 रेणुकूट रेलवे स्टेशन से ले जाया जा रहा इलेक्ट्रिक इंजन दुद्धी/रेणुकूट (सोनभद्र) हिन्दुस्तान संवाद रेणुकूट रेल ट्रैक पर शनिवार को...

म्योरपुर रोड-मेराल ग्राम के बीच दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रSat, 29 Jul 2017 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जनवरी से रेणुकूट तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलने लगेगी ट्रेन फोटो- 08 रेणुकूट रेलवे स्टेशन से ले जाया जा रहा इलेक्ट्रिक इंजन दुद्धी/रेणुकूट (सोनभद्र) हिन्दुस्तान संवाद रेणुकूट रेल ट्रैक पर शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन का सफल ट्रायल किया गया। इस रूट पर म्योरपुर रोड से मेराल ग्राम स्टेशन तक लगभग सौ किलोमीटर तक इंजन को सफलतापूर्वक चलाया गया। इस दौरान धनबाद डिवीजन के रेलवे मैनेजर ने बताया कि अगले साल जनवरी से इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ना शुरू कर देंगी। पहले पहल मालगाड़ी फिर उसके बाद पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी। इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल लेने के लिए शनिवार दोपहर 12.40 बजे धनबाद के डीआरएम मनोज कुमार अखौरी अपने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और तकनीकी सहायकों के साथ विशेष सैलून से दुद्धी रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनकी टीम में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी प्रदीप कुमार आचार्य, वरिष्ठ रेल यातायात प्रबन्धक संजय कुमार के साथ वरीय मंडल विद्युत अभियंता प्रमुख रूप से शामिल रहे। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर शैलेश कुमार से कमिश्नर रेलवे सेफ्टी आचार्या ने इलेक्ट्रिक लाइन में करंट दौड़ाने और उसे कट करने के बारे में जानकारी ली। उसके बाद टीम रेणुकूट के लिए रवाना हो गई। यहां पर सुरक्षा आयुक्त ने म्योरपुर रोड से मेराल ग्राम तक किए गए विद्युतीकरण की जांच की। रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास बन रहे विद्युत सब स्टेशन निर्माणाधीन कार्यालय का भी निरीक्षण। उसके बाद टीम म्योरपुर रोड स्टेशन पहुंची। यहां पर पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक इंजन को डीआरएम के सैलून से जोड़ा गया। उसके बाद यह विशेष ट्रेन ट्रायल के तौर पर झारखण्ड के गढ़वा जिला के मेराल ग्राम तक चलायी गयी। इससे पहले डीआरएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस रूट पर जनवरी 2018 से पहले इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मालगाड़ी दौड़ाई जाएगी। उसके बाद कमिश्नर रेलवे सेफ्टी की ओर से ओके होने पर इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पैंसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें