ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडहल्द्वानी में पुलिस निगरानी में हुआ 400 कब्जेदारों का सत्यापन

हल्द्वानी में पुलिस निगरानी में हुआ 400 कब्जेदारों का सत्यापन

भारी पुलिस बल के साथ रेलवे, राजस्व और ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह 11 बजे किदवईनगर पहुंची। टीम ने एक-एक घर के दरवाजे पर दस्तक देकर मकान की लंबाई-चौड़ाई की नापजोख करने के साथ परिवार के...

हल्द्वानी में पुलिस निगरानी में हुआ 400 कब्जेदारों का सत्यापन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी पुलिस बल के साथ रेलवे, राजस्व और ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम गुरुवार सुबह 11 बजे किदवईनगर पहुंची। टीम ने एक-एक घर के दरवाजे पर दस्तक देकर मकान की लंबाई-चौड़ाई की नापजोख करने के साथ परिवार के मुखिया और बच्चों की संख्या आदि जानकारी जुटाई। शाम छह बजे तक चली कार्रवाई में किदवईनगर और गफूरबस्ती में चार सौ घरों का सत्यापन किया गया। दो दिन में रेलवे पांच सौ से अधिक कब्जेदारों का सत्यापन कर चुका है। बुधवार को रेलवे ने 128 कब्जों की जानकारी जुटाई थी।

उधर, अतिक्रमण वाले इलाकों में गुरुवार को दिनभर हलचल रही। रेलवे की कार्रवाई से लोग सहमे रहे। रेलवे सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट से मामले का निपटारा करने को कहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर रेलवे कब्जे वाले लोगों के सत्यापन में जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान कार्रवाई पूरी होने तक जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें