ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकालाढूंगी के गांव की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक

कालाढूंगी के गांव की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक

चकलुवा के सूरपुर गांव में बुधवार की देर रात एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गईष आग लगने से 8 हजार रुपये की नगदी समेत करीब पौने दो लाख रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। घटना के वक्त दुकान मालिक...

कालाढूंगी के गांव की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 01:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चकलुवा के सूरपुर गांव में बुधवार की देर रात एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गईष आग लगने से 8 हजार रुपये की नगदी समेत करीब पौने दो लाख रुपये का सामान जल कर खाक हो गया।

घटना के वक्त दुकान मालिक राकेश वालिया घर से बाहर थे, गांव के अजीत सिंह ने दुकान से धुंआ उठता देखा तो इसकी सूचना राकेश को दी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया सारा सामान जल चूका था। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले में कालाढूंगी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राजस्व विभाग की टीम से गुरुवार सुबह मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें