ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडचम्पावत में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

चम्पावत में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि

चम्पावत में मंगलवार को झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के चलते एकाएक ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई। भारी बारिश से नालियां चोक होने के कारण सड़क पर जगह-जगह कूड़ा फैल गया। ठंड के चलते जहां एक ओर दिन भर बाजार में...

चम्पावत में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत में मंगलवार को झमाझम बारिश और ओलावृष्टि के चलते एकाएक ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई। भारी बारिश से नालियां चोक होने के कारण सड़क पर जगह-जगह कूड़ा फैल गया। ठंड के चलते जहां एक ओर दिन भर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा वहीं दूसरी ओर लोग घरों में रहकर आग सेंकते नजर आ रहे थे। अच्छी बारिश के चलते काश्तकारों के चहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।क्षेत्र में सोमवार दोपहर के बाद से हल्के बादल छाने लगे थे। इसके चलते रात में ठंड काफी महसूस की गई। मंगलवार सुबह अचानक आसमान काले बादलों के आगोश में समां गया था। करीब साढे बारह बजे से मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई थी। कुछ ही देर में बारिश से विकराल रूप धारण कर लिया था। बारिश के बीच-बीच में ओले गिरने से सड़क पर सफेद चादर सी बिछ गई थी। लंब समय से चोक पड़ी नालियां अचानक उफान मारने लगी थी। देखते ही देखते नालियां में जमा पॉलीथिन और अन्य कचरा सड़कों पर बहने लगा था। बारिश के कारण मुख्य बाजार के अलावा शांत बाजार में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। लोग दुकानों में जली भट्टियों में आग सेंकते दिख रहे थे। पिछले एक सप्ताह से तापमान में हो रही बढ़ोत्तरी अचानक गिरने लगी। दिन में ही लोगों ने जैकेट, स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े निकाल लिए थे। करीब करीब डेढ़ माह बाद हुई बारिश से लोगों ने काफी राहत महसूस की। लोग इससे आसपास के पेयजल स्रोत भी रिचार्ज होने की संभावना जता रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें