ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडअल्मोड़ा में दरियो फो के नाटक का सजीव मंचन

अल्मोड़ा में दरियो फो के नाटक का सजीव मंचन

इदादिका स्टूडियोज की पहल पर गोरखा हॉल में मशहूर इटेलियन नाटककार दरियो फ़ो के नाटक कांट प्ले वोंट प्ले नाटक का मंचन किया गया। हिन्दी में रुपांतरित इस नाटक के सजीव मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। ...

अल्मोड़ा में दरियो फो के नाटक का सजीव मंचन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

इदादिका स्टूडियोज की पहल पर गोरखा हॉल में मशहूर इटेलियन नाटककार दरियो फ़ो के नाटक कांट प्ले वोंट प्ले नाटक का मंचन किया गया। हिन्दी में रुपांतरित इस नाटक के सजीव मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा।

पहले दिन आर्मी के जवानों और उनके परिवारों के लिए नाटक का मंचन किया गया, जबकि दूसरे दिन नगर की आम जनता के लिए नाटक का मंचन किया किया गया। इदादिका स्टूडियोज की संस्थापिका सोनल जोशी द्वारा निर्देशित इस नाटक में व्यंग्य के माध्यम से बढ़ती कीमतों और महंगाई पर कटाक्ष किया गया है। नाटक का चित्रांकन वैभव जोशी ने किया। नाटक के सफल मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंचन में कलाकार, चित्रा भट्ट, कविता आर्या,शुभम डोलिया,उमाशंकर 'मैडी', महेंद्र सिंह माहरा,मोहित पांडे,नीरज सिंह पांगती प्रमुख भूमिकाओं में रहे। नाटक के मंचन में इदादिका स्टूडियोज़ के साथ आरएन पाठक, अंकित जोशी, विक्रम जय सिंह, धीरज ने सहयोग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें