ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड30 लाख मे बिके पवन नेगी,उन्मुक्त, सुयाल को नहीं मिले खरीदार

30 लाख मे बिके पवन नेगी,उन्मुक्त, सुयाल को नहीं मिले खरीदार

आईपीएल-2017 उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए कुछ खास सौगात लेकर नहीं आया। 2016 के सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले उत्तराखंड के पवन नेगी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने दसवें सीजन में एक करोड़ रुपये में...

30 लाख मे बिके पवन नेगी,उन्मुक्त, सुयाल को नहीं मिले खरीदार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल-2017 उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए कुछ खास सौगात लेकर नहीं आया। 2016 के सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले उत्तराखंड के पवन नेगी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने दसवें सीजन में एक करोड़ रुपये में खरीदा है।आईपीएल-10 के सीजन में उत्तराखंड मूल के केवल चार खिलाड़ी ही गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़ पाएंगे। सोमवार को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बिक्री हुई। इसमें अल्मोड़ा जिले के मूल निवासी और आईपीएल 9 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने वाले पवन को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू (आरसीबी) ने एक करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, दिल्ली के लिए आईपीएल नौ में खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पवन सुयाल और बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को किसी टीम फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है। हालांकि, आईपीएल 10 में भी उत्तराखंड मूल के ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे अपनी पुरानी टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे। खराब प्रदर्शन देख पवन को किया रिलीजआईपीएल-9 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पवन नेगी को सबसे ज्यादा कीमत लगाकर 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पवन नेगी अपनी कीमत के मुताबिक आईपीएल में प्रदर्शन नहीं कर सके। बल्ले और गेंद दोनों से पवन नेगी ने टीम को निराश किया। इस कारण दिल्ली ने 2017 में पवन को रिलीज कर दिया था। उनके पिछले प्रदर्शन को देखे बंगलुरू ने भी पवन नेगी को 1 करोड़ रुपये में खरीदा। 30 लाख रुपये था बेस प्राइजपवन नेगी का आईपीएल के दसवें सीजन के लिए बेस प्राइज 30 लाख रुपये रखा गया था। पिछली बार दिल्ली से खेलने वाले पवन नेगी इस बार आरसीबी की टीम से खेलते दिखेंगे। आरसीबी ने पवन नेगी को बेस प्राइज से तीन गुना से अधिक कीमत में खरीदा है। हालांकि पवन को पिछली बार की कीमत से आठ गुना से भी कम रुपये मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें