ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडतमिलनाडु तट से दूर नौका पलटी, आठ पर्यटक डूबे, 17 को बचाया गया

तमिलनाडु तट से दूर नौका पलटी, आठ पर्यटक डूबे, 17 को बचाया गया

बंगाल की खाड़ी में यहां के निकट मनाप्पडु से दूर एक मछली पकड़ने वाली नौका के पलटने की घटना में आठ पर्यटक डूब गए जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया। तूतीकोरिन के जिलाधिकारी एम रवि कुमार ने बताया, मैं नहीं...

तमिलनाडु तट से दूर नौका पलटी, आठ पर्यटक डूबे, 17 को बचाया गया
एजेंसीSun, 26 Feb 2017 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बंगाल की खाड़ी में यहां के निकट मनाप्पडु से दूर एक मछली पकड़ने वाली नौका के पलटने की घटना में आठ पर्यटक डूब गए जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया। तूतीकोरिन के जिलाधिकारी एम रवि कुमार ने बताया, मैं नहीं जानता कि कितने पर्यटक नौका में यात्रा कर रहे थे। आठ लोग डूब गए हैं जबकि 17 अन्य को बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को बचाया गया है उन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की खबरों के पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि विस्तत जांच में ही इस बारे में और नाव पलटने के कारणों के बारे में पता लग पाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें