ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडनैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा-यमुना को दिया सजीव का दर्जा

नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा-यमुना को दिया सजीव का दर्जा

नैनीताल हाई कोर्ट ने देश की प्रमुख नदी गंगा और यमुना नदी को जीवित मानव का दर्जा दिया है। गंगा-युमना को मानव मानते हुए इसके प्रतिनिधि के तौर पर तीन सदस्यी कमेटी भी गठित की है।  गंगा नदी से...

नैनीताल हाईकोर्ट ने गंगा-यमुना को दिया सजीव का दर्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

नैनीताल हाई कोर्ट ने देश की प्रमुख नदी गंगा और यमुना नदी को जीवित मानव का दर्जा दिया है। गंगा-युमना को मानव मानते हुए इसके प्रतिनिधि के तौर पर तीन सदस्यी कमेटी भी गठित की है। 

गंगा नदी से निकलने वाली नहरों आदि सम्पति का बंटवारा आठ सप्ताह में करने के आदेश भी हाईकोट ने पारित किए हैं।  वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति आलोक सिंह की खंडपीठ में सोमवार को हरिद्वार निवासी मो.  सलीम की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। संयुक्त खंडपीठ ने गंगा और यमुना को की सुरक्षा के लिए दोनों को मानव का दर्जा देने के निर्देश सरकार को दिए। 

हाईकोर्ट में यह मामला 2013 से चल रहा था। गंगा-यमुना को मानव दर्जा देने के अलावा देहरादून के जिलाधिकारी को 72 घंटे के भीतर शक्ति नहर ढकरानी को अतिक्रमण मुक्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। 
सावधान! 137 साल की दूसरी सबसे गर्म फरवरी, जानें आगे क्या होगा हाल?

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें