बंगाल में एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी ने करीमुल हक को लगाया गले, जानें कौन है यह शख्स

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल पहुंचे। पीएम मोदी जलपाईगुड़ी पहुंचे और यहां बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतर कर पीएम मोदी...

offline
बंगाल में एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम मोदी ने करीमुल हक को लगाया गले, जानें कौन है यह शख्स
Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान , नई दिल्ली
Sat, 10 Apr 2021 2:31 PM

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल पहुंचे। पीएम मोदी जलपाईगुड़ी पहुंचे और यहां बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतर कर पीएम मोदी पद्म पुरस्कार विजेता करीमउल हक से मिले, जहां दोनों एक-दूसरे के गले लगे। समाज सेवा करने वाले करीमउल हक को पश्चिम बंगाल में बाइक एम्बुलेंस दादा के नाम से जाना जाता है, यह अब तक 400 लोगों की जान बचा चुके हैं। करीमउल हक गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी मुफ्त बाइक एम्बुलेंस के जरिए असप्ताल तक पहुंचाते हैं।

 

करीमउल की जिंदगी की कहानी कई लोगों को प्रेरित कर सके इसके लिए एक किताब भी लिखी जा चुकी है। जिसका नाम है- ‘बाइक एम्बुलेंस दादा, द इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ करीमुल हक: द मैन हू सेव्ड 4000 लाइव्स’ . यह इनकी ऐधिकारिक बायोग्राफी है. जिसके लेखक बिस्वजीत झा है।

बता दें कि लगभग 26 साल पहले हक की मां की मृत्यू हो गई थी और उनकी मां की मौत का कारण था उनकी गरीबी, तब वह एम्बुलेंस का खर्चा उठाने में असमर्थ थे। और उनकी बीमार मां को अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई साधन नहीं है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की अगली ख़बर पढ़ें
PM Modi Bike Ambulance Dada
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें