BJP ने RJD पर साधा निशाना, कहा- बिहार को 50 साल पीछे ले जाना चाहता है लालटेन गठबंधन

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद की पार्टी के रवैये से मोहभंग के बाद जब सहयोगी दल उनका साथ छोड़ रहे हैं और कांग्रेस भी गठबंधन में सहज नहीं है, तब राजद को केवल लाल सलाम...

offline
BJP ने RJD पर साधा निशाना, कहा- बिहार को 50 साल पीछे ले जाना चाहता है लालटेन गठबंधन
Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम
Tue, 29 Sep 2020 11:48 PM

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद की पार्टी के रवैये से मोहभंग के बाद जब सहयोगी दल उनका साथ छोड़ रहे हैं और कांग्रेस भी गठबंधन में सहज नहीं है, तब राजद को केवल लाल सलाम वाले वामपंथी दलों का सहारा रह गया है। वे लालटेन और लाल सलाम के सहारे बिहार को आगे नहीं, 50 साल पीछे ले जाने पर आमादा हैं।

मंगलवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के लाल रंग के साथ विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। बिहार की जनता इस काकटेल को कभी कामयाब नहीं होने देगी। कहा कि एनडीए सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 1 लाख करोड़ जमा किए। कृषि उपज के समर्थन मूल्य में लगातार वृद्धि की और कृषि बिल पारित कर किसानों को कहीं भी उत्पाद बेचने की आजादी दी। प्रधानमंत्री ने रेलवे, बिजली और पुल निर्माण के लिए जिन बड़ी योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, उससे बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजद ने जिन दस सुधारों की बात है, उसमें हर क्षेत्र के लिए केवल चुनावी नारे गढ़े गए हैं। विकास का कोई रोडमैप नहीं है। हकीकत है कि विकास तुकबंदी से नहीं  होता।  

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव की अगली ख़बर पढ़ें
Bihar Elections 2020 Bihar Assembly Elections BJP Rjd
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें