फैसले तय करते हैं हमारे हालात 

एक बार की बात है हंस और हंसिनी वादियों से घूमते-घूमते उजाड़ रेगिस्तान में पहुंच गए। भटकते भटकते हंसिनी ने हंस से कहा कि यहां तो न जल है न ही ठंडी हवाएं। यहां तो हम जी नहीं पाएंगे। हंस ने कहा कि शाम...

offline
फैसले तय करते हैं हमारे हालात 
Arpan लाइव हिन्दुस्तान टीम , meerut
Tue, 29 Sep 2020 2:51 AM

एक बार की बात है हंस और हंसिनी वादियों से घूमते-घूमते उजाड़ रेगिस्तान में पहुंच गए। भटकते भटकते हंसिनी ने हंस से कहा कि यहां तो न जल है न ही ठंडी हवाएं। यहां तो हम जी नहीं पाएंगे। हंस ने कहा कि शाम हो गई है। आज रात यहीं बिता लेते हैं सुबह होते ही यहां से हम लौट जाएंगे। एक पेड़ पर दोनों रुक गए। उस पेड़ पर उल्लू भी रहता था। रात में अचानक उल्लू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उल्लू की आवाज सुनकर हंसिनी ने कहा कि यहां तो उल्लू चिल्ला रहा है। हम तो रात में सो भी नहीं पाएंगे। इस पर हंस बोला कि जिस इलाके में उल्लू रहेंगे वो वीरान और उजाड़ तो होगा ही।

पेड़ पर बैठा उल्लू दोनों की बातें सुन रहा था। सुबह हुई तो उल्लू उनके पास आया और बोला रात में आपको मेरी वजह से परेशानी हुई उसके लिए क्षमा कर दो। हंस ने कहा, कोई बात नहीं। यह कहकर हंस, हंसिनी को लेकर आगे बढ़ा तो पीछे से उल्लू बोला, अरे मेरी पत्नी को लेकर कहां जा रहे हो। हंस ने कहा कि यह मेरी पत्नी है। इस बात पर उल्लू और हंस के बीच विवाद होने लगा। पूरे इलाके के लोग एकत्र हो गए और पंचायत बैठ गई। लंबी पंचायत के बाद पंचों ने आपस में कहा कि हंस और हंसिनी तो परदेशी हैं लेकिन उल्लू को हमारे साथ ही रहना है इसलिए फैसला उल्लू के पक्ष में सुना देना चाहिए। पंचों ने फैसला सुना दिया कि हंसिनी उल्लू की पत्नी है और हंस तत्काल गांव छोड़ दे। रोता बिलखता हंस गांव छोड़कर जाने लगा तो उल्लू बोला मित्र अपनी हंसिनी को ले जाओ। उल्लू ने कहा कि मित्र ये इलाका उजाड़ और वीरान मेरी वजह से नहीं है, यह इसलिए है कि यहां ऐसे पंच रहते हैं जो उल्लुओं के हक़ में फैसला सुनाते हैं। यह कहानी सीख देती है कि हमारे वर्तमान और भविष्य के हालात का कारण अक्सर वो लोग होते हैं जो हमारे लिए फैसले लेते हैं। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

अपना राशिफल जाने
धर्म की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें