राशिफल 9 अप्रैल: चंद्रमा और गुरु का पंच महापुरुष योग और गजकेशरी योग देगा सभी राशियों को विशेष लाभ, जानें कैसा रहेगा आज सभी राशियों का लाभ

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि, कुंभ राशि में गुरु और चंद्रमा का गजकेशरी योग है। मीन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर चल रहा है।...

offline
 राशिफल 9 अप्रैल: चंद्रमा और गुरु का पंच महापुरुष योग और गजकेशरी योग देगा सभी राशियों को विशेष लाभ, जानें कैसा रहेगा आज सभी राशियों का लाभ
Anuradha Pandey ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय , गोरखपुर
Fri, 9 Apr 2021 7:04 AM

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में शनि, कुंभ राशि में गुरु और चंद्रमा का गजकेशरी योग है। मीन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र का गोचर चल रहा है। ग्रहों की स्थिति में चंद्रमा और गुरु का पंच महापुरुष का बहुत बड़ा योग माना जाता है। अच्‍छा योग है। जनमानस को इससे लाभ होगा। कुछ लोगों को विशेष लाभ होगा। कुछ को कम लाभ होगा। लाभ सबके लिए होगा। जैसे कि मंगल और राहु का एक साथ होना सबके लिए घातक है। बुध का नीच का होना सबके लिए घातक है उसी तरह गुरु और चंद्रमा का अच्‍छी स्थिति में होना, गजकेशरी योग का निर्माण करना सबके लिए अच्‍छा है।
 

राशिफल-
मेष-
आर्थिक स्थिति सुधरेगी। यात्रा में लाभ होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान से कुछ अच्‍छा समाचार मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में दूरी है लेकिन आर्थिक और व्‍यवसायिक स्थिति आपकी सुदृढ़ रहेगी। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-योजनाएं फलीभूत होंगी। व्‍यवसायिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम मध्‍यम रहेगा लेकिन व्‍यापार आपका अच्‍छा चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-भाग्‍यवश कुछ अच्‍छा होने वाला है। भाग्‍य साथ देगा आपका। ऊपरवाले का आशीर्वाद मिलेगा। व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम चल रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-बहुत संभल कर चलें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार किसी चीज में रिस्‍क लेने लायक आप नहीं हैं। जितना चलता आ रहा है उसी को चलने दें। कोई नई चीज न करें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-उत्‍तम समय है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य, जीवनसाथी से सम्‍बन्‍ध, अद्भुत समय है। संतान पक्ष, प्रेम की स्थ्‍िाति सब कुछ बहुत बढ़िया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी, घर में शुभ संस्‍कार, भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि, अंत:करण की शुद्धता, स्‍वास्‍थ्‍य पर सिर्फ ध्‍यान दें। बाकी सब अद्भुत दिखाई दे रहा है। प्रेम की स्थिति भी करीब-करीब ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-मन प्रसन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रह सकता है लेकिन बाकी जीवन में खुशी रहेगी। बस स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क नहीं लीजिएगा। प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-स्थिति अच्‍छी है। कोई समस्‍या नहीं है। घोर पराक्रमी बने हुए हैं आप। हर तरीके की चीजों की वृद्धि आपके जीवन में हो रही है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति में सुधार है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। भाईयों, मित्रों का साथ मिलेगा। जो आपने डिजाइन किया है उसे कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है लेकिन व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-शब्‍द साधक की तरह शब्‍दों का प्रयोग कर रहे हैं। धन का आगमन, कुटुम्‍बों का अपनापन, कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुंत बढ़िया, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उत्‍तम चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आप शुभता के प्रतीक बने हुए हैं। बस शुगर लेवल को थोड़ा कंट्रोल करें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। कोई समस्‍या नहीं है। गणेश जी की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-मध्‍यम समय कहा जाएगा। खर्चों से परेशान रहेंगे। कमजोरी का अनुभव करेंगे। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। मध्‍यम समय है। धीरे-धीरे सब सुधर जाएगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर। 

 

 
 
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

अपना राशिफल जाने
धर्म की अगली ख़बर पढ़ें
Horoscope Today's Horoscope Aaj Ka Rashifal
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें